आयोध्या से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण आया, 22 को हमीरपुर में होगी महा दीपावली

हमीरपुर. आयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण हमीरपुर जिला मुख्यालय पहुंच गया है। अयोध्या से विशेष रूप से पूजित अक्षत कलश को लेकर हमीरपुर जिला की श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह टोली के जिला संयोजक अनिल शर्मा सह संयोजक वीरेंद्र शर्मा सैकड़ों रामभक्तों के साथ मंगलवार शाम महर्षि वाल्मीकि के मंदिर में पहुंचे। वाल्मीकि मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनु कुमार की अध्यक्षता में वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने कलश का भव्य स्वागत किया।

मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात सैकड़ों राम भक्तों ने श्री राम जय राम जय जय राम, का जय घोष करते हुए कलश शोभा यात्रा हमीरपुर नगर के मध्य सत्यनारायण मंदिर पहुंचाई । मंदिर में पूज्य महंत राकेश दास महा त्यागी ने कलश का स्वागत किया और प्रभु श्री हरि की आदमकद मूर्ति के श्री चरणों में आगामी दिनों के लिए कलश को स्थापित किया। इस अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह टोली के प्रांत सदस्य पंकज भारतीय ने जानकारी दी कि लंबे संघर्ष के पश्चात सनातन हिंदू समाज अपने आराध्य देव के भव्य मंदिर का निर्माण करने जा रहा है। इस संदर्भ में पूरे भारतवर्ष में एक व्यापक योजना तैयार की गई है। इसी क्रम में 1 से 15 जनवरी तक राम भक्त घर-घर जाकर अक्षत चावल, अयोध्या में बनने वाले मंदिर का चित्र और पत्रक के साथ निमंत्रण देंगे।

उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में जिला भर में  टोलियों  का गठन हो चुका है और सैकड़ो राम भक्त भारी  उत्साह और श्रद्धा के साथ जाकर सबको निमंत्रण देंगे । उन्होंने बताया कि 22 जनवरी के कार्यक्रम में हमीरपुर जिला के सभी राम भक्त अपने घर, गली, मोहल्ले, गांव के मंदिर को ही अयोध्या का राम मंदिर समझ कर वहां 11 से 1 बजे के बीच पूजा , अर्चना और सत्संग करेंगे 1 बजे जब भगवान श्री राम की मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी तो पूरे जिला में भारी शंखनाद और घंटानाध किया जाएगा ।  रात के समय हर घर में महा दीपावली विशेष तौर पर करने का आह्वान किया गया है।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!