DGP और SP कांगड़ा को पदों से हटाने के आदेश, कारोबारी निशांत शर्मा मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई

शिमला. हिमाचल से संबंध रखने वाले नोएडा के कारोबारी निशांत शर्मा और डीजीपी हिमाचल संजय कुंडू के मामले में सुनवाई करते हुए हिमाचल हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए डीजीपी कुंडू और एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री को मौजूदा पद से हटाने पदमुक्त करने के आदेश दिए हैं। मंगलवार को माननीय उच्च न्यायलय में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए इन्हें दूसरे पदों पर शिफ्ट करना जरूरी है। अब इस मामले में 4 जनवरी को सुनवाई होगी।  बता दें कि इस हाईप्रोफाइल मामले में कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था। कोर्ट के संज्ञान के बाद कांगड़ा पुलिस ने 21 दिन देरी से निशांत शर्मा की शिकायत पर मैकलोडगंज थाने में एफआईआर दर्ज की थी। कारोबारी निशांत शर्मा ने हिमाचल पुलिस के प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गौरतलब है कि इस मामले में पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने पुलिस पर सख्त टिप्पणी करते हुए पूछा था कि आपने भी कुछ करना है या हम ही ऑर्डर करें। दरअसल निशांत शर्मा के वकील नीरज गुप्ता ने कोर्ट में यह दलील दी थी कि जब तक संजय कुंडू डीजीपी पद पर कायम हैं तब तक निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती।

यह है पूरा मामला…… 

कारोबारी निशांत शर्मा ने 28 अक्टूबर को एक शिकायत एसपी कांगड़ा को दी थी। इसमें उन्होंने अपनी व परिवार की जान को खतरा बताया। निशांत के अनुसार, उन पर 25 अगस्त को गुरुग्राम में हमला हुआ जिसमें वह खुद और उनका ढाई साल का बेटा घायल हो गया। उस हमले के सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद हैं। इसकी हरियाणा पुलिस जांच कर रही है। निशांत के मुताबिक, उस हमले के तार हिमाचल से जुड़े हैं। गुरुग्राम हमले के कुछ दिन बाद 27 अक्टूबर को धर्मशाला के भागसूनाग में कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोककर धमकी दी। उन्होंने अगले ही दिन, 28 अक्टूबर को कांगड़ा पुलिस को शिकायत दे दी, लेकिन 3 सप्ताह तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई।

कोर्ट के संज्ञान पर मैक्लोडग़ंज में एफआईआर

हाईकोर्ट ने जब निशांत शर्मा की शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस से जवाबतलबी की तो पुलिस ने मैक्लोडगंज थाने में 21 दिन बाद एफआईआर दर्ज की। यह एफआईआर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई। पुलिस अब तक धमकी देने वालों की पहचान नहीं कर पाई है।

डीजीपी ने छोटा शिमला में दर्ज करवाई एफआईआर

इस बीच डीजीपी संजय कुंडू की शिकायत पर गुरुग्राम के कारोबारी निशांत के खिलाफ छोटा शिमला पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज करवाई गई है। संजय कुंडू ने आरोप लगाया कि निशांत ने डीजीपी समेत अन्य अधिकारियों को जो शिकायत पत्र लिखा, उसमें अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। इस एफआईआर की जांच शिमला एसपी कर रहे हैं।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!