शिमला. पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले शिमला में 123 साल पुरानी आइस स्केटिंग रिंक में कार्निवल हुआ. करीब छह साल बाद के लंबे इंतजार के बाद कार्निवल का आयोजन हुआ है. दरअसल, बीते कुछ सालों में मौसम का साथ न मिलने की वजह से कार्निवल नहीं हो पा रहा था. इस बार मौसम ने साथ दिया, तो लोगों का इंतजार खत्म हुआ और कार्निवल में करीब 80 स्केटर्स ने अपनी प्रतिभा का जादू बिखेरा. कड़ाके की ठंड के बावजूद शाम छह बजे से रात 10 बजे तक अलग-अलग प्रतियोगिताओं में स्केटर्स ने हिस्सा लिया. कार्निवल में खेल मंत्री यादविंदर गोमा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान भी कार्निवल में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे. शिमला आइस स्केटिंग रिंक कार्निवल में प्रतिभागियों ने आइस रिंक में स्केट्स पहनकर डांस किया. मजेदार बात यह रही की आइस रिंक में पहाड़ी वेशभूषा में प्रतियोगी नाटी करते हुए भी नजर आए जो कि अपने आप में एक अद्भुत नजारा था . इसके अलावा रिंक में ही सिंगिंग कंपटीशन और पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित हुई. आइस स्केटिंग रिंक कार्निवल में टॉर्च लाइट टैटू ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा और यह कार्निवल में आकर्षण का मुख्य केंद्र बना. टॉर्च लाइट टैटू में स्केटर्स ने हाथों में मशाल लेकर लोगों का खूब मनोरंजन किया. रात के अंधेरे में स्केटर्स की मशाल से पूरा इलाका जगमग हो उठा.
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh