शिमला से भागा हत्या का आरोपी हरियाणा में किसान आंदोलन में जाकर छिप गया था , पुलिस ने पकड़ा

शिमला. शिमला के मॉल रोड पर पुलिस के रिपोर्टिंग रूम के सामने युवक की गंडासे से हत्या करने वाले आरोपी को शिमला पुलिस ने पकड़ लिया है। शिमला पुलिस की टीम ने हत्या के आरोपी को हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पकड़ कर शिमला लाया जा रहा है। बताया जा रहा है आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सिरसा में किसान आंदोलन में जाकर छिप गया था। बता दें कि आरोपी को पकड़ने के लिए शिमला पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थी। एसपी शिमला संजीव गांधी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए कड़ी मशक्त के बाद आरोपी को सिरसा से गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी शिमला मालरोड पर पुलिस के रिपोर्टिंग रूम के सामने युवक की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था। आरोपी ने पर पुलिस के रिपोर्टिंग रूम के सामने युवक ने गंडासे हथियार से कई बार करके उसे लहूलुहान कर दिया। आरोपी आधी रात को रेस्टोरेंट में घुसा और तोडफ़ोड़ करने के बाद रेस्टोरेंट के 21 वर्षीय कर्मचारी पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस वारदात में कर्मचारी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी दुकान से चोरी करने के इरादे से आया था और रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक की हत्या कर डाली। युवक की हत्या की सारी वारदात रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने आधी रात को सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी की पहचान की, उसके बाद आरोपी को सिरसा से गिरफ्तार किया गया है।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!