शिमला. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश व बर्फबारी को लेकर एक बार फिर से चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 1 और 2 मार्च को 8 जिलों में कुछेक स्थानों पर बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 6 मार्च को भारी बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।यह चेतावनी लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, ऊना, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला के कुछ हिस्सों में दी गई है। इस दौरान निचले व मध्य क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। प्रदेश में तीन मार्च तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। तीन मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) चार और पांच मार्च को थोड़ा कमजोर पड़ेगा। मगर इन दोनों दिनों के दौरान ऊंचे क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। छह मार्च को WD फिर से एक्टिव होगा। इससे पहाड़ों पर फिर बारिश-बर्फबारी होगी।पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी के बाद फिर से ठंड में इजाफा होगा।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh