हिमाचल में बागी विधायकों के घरों के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात, केंद्र ने दी सुरक्षा

Shimla – प्रदेश सरकार से बगावत कर चुके कांग्रेस पार्टी के निष्कासित 6 विधायकों और दो बाकी विधायकों के घरों के बाहर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से उनकी सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तनाती की गई है। इन विधायकों में सुधीर शर्मा राजेंद्र राणा इंद्रत लखनपाल रवि ठाकुर चैतन्य शर्मा देवेंद्र भुट्टो और दो निर्दलीय विधायक शामिल है. गुरूवार को सीआरपीएफ के जवान बागी विधायकों के घरों में तैनात हो गए। बताया जा रहा है कि प्रदेश में बन रहे माहौल को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से यह सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। हमीरपुर जिला में तीन विधायकों के घरों पर सुरक्षा घेरा बनाया गया है। इनमें विधानसभा सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल तथा हमीरपुर में आजाद विधायक आशीष शर्मा के घर पर सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। प्रदेश में बिगड़ रहे हालों की जानकारी खुफिया तंत्र के माध्यम से मिलने के बाद केंद्र सरकार की तरफ से यह कदम उठाया गया है। खूफिया तंत्र ने केंद्र सरकार को सचेत किया था कि बागी विधायकों के घरों पर दूसरे पक्ष के लोग अवांछित गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं।

जाहिर है कि हिमाचल प्रदेश में रा’यसभा चुनाव में हुई क्रास वोंटिग के बाद से बागी विधायक घर नहीं लौटे हैं। यह पंचकुला के होटल में चले गए तथा उसके बाद इन्हें श्रषिकेश शिफ्ट किया गया। श्रषिकेश में रहने के उपरांत इन्हें दिल्ली शिफ्ट किया गया था। प्रदेश सरकार व बागी विधायकों में पैदा हुई टकराव की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है। हालात असामान्य होने के चलते बागी विधायकों तथा उनके परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर उनके घरों पर सीआरपीएफ की गार्द लगाई गई है। सुजानपुर विधानसभा के तहत राजेंद्र राणा के घर पटलांदर, बड़सर विधानसभा क्षेत्र के मैहरे में इंद्रदत्त लखनपाल के घर तथा हमीरपुर के आजाद विधायक आशीष शर्मा द्वारा रा’यसभा के चुनाव में क्रास वोटिंग की गई थी। खबर लिखे जाने तक सुजानपुर में राजेंद्र राणा के घर पटलांदर में सीआरपीएफ की गार्द की तैनाती हो गई है जबकि बड़सर में इंद्रदत्त लखनपाल तथा हमीरपुर में निर्दलीय विधायक के घर पर भी सुरक्षा गार्द तैनात होने की बात कही जा रही है।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!