नई दिल्ली । हिमाचल कांग्रेस में चली उठापटक के बीच आखिर पार्टी से बागी हुए छह विधायकों ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। भाजपा हाईकमान के शीष नेताओं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल से भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत अन्य नेताओं ने पार्टी ज्वाइन करने वाले कांग्रेस के सभी छह विधायकों को भगवा पटके पहनाकर भाजपा ज्वाइन करवाई। इन विधायकों में सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, इंद्रदत्त लखनपाल, रवि ठाकुर, चैतन्य शर्मा, देवेंद्र भुट्टो शामिल हैं।
उधर, प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा, होशियार सिंह और केएल ठाकुर भी औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने शुक्रवार को शिमला पहुंचकर अपने इस्तीफे विधानसभा सचिव को सौंपे थे। बता दें कि राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ क्रॉस वोटिंग करने और उसके बाद व्हिप का उल्लंघन करने के उपरांत कांग्रेस के छह विधायकों को विधानसभा स्पीकर ने अयोग्य घोषित कर दिया था।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh