शिमला. हिमाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों आशीष शर्मा, होशियार सिंह और केएल ठाकुर का विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इस्तीफ़ा स्वीकार न करने पर शनिवार को तीनों निर्दलीय विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे। बता दें कि तीनो ने 22 मार्च को अपना इस्तीफ़ा अध्यक्ष को सौंपा था। लेकिन अभी तक विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने इस्तीफ़ा मंजूर नहीं किया है। इससे नाराज निर्दलीय विधायक शनिवार को विधानसभा परिसर पहुंचे और धरने पर बैठ गए।
तीनों निर्दलीय विधायक भाजपा का दामन थाम चुके हैं। विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र देने के बाद इन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है। तीनों निर्दलीय विधायकों ने स्पष्ट किया कि इन्होंने बिना किसी दबाव के स्वेच्छा से अपने इस्तीफे दिए हैं और स्पीकर को ये तत्काल मंजूर कर लेने चाहिए। विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे होने के बावजूद स्पीकर पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही अनदेखी से विवश होकर उन्होंने राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को वोट किया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बदले की भावना से काम कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। उनके परिवार के कारोबार को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। अगर इस्तीफ़ा मंजूर नहीं होता है तो जल्द ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh