हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम , 3 दिन आंधी के साथ बारिश – बर्फबारी के आसार

शिमला. हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा। इससे पहाड़ों पर बारिश बर्फबारी के आसार बन रहे है। मौसम विभाग (IMD) की माने तो अगले पांच दिनों में बेक टू बेक दो WD एक्टिव होंगे। पहला WD आज सक्रिय होगा। मगर यह कमजोर होगा। इससे आज और कल कुछेक स्थानों पर ही हल्की बारिश हो सकती है।

दूसरा स्ट्रांग WD 13 अप्रैल से एक्टिव होगा। इससे अगले 72 घंटे तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश और अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी का पूर्वानुमान है। IMD ने 13 अप्रैल से अगले तीन दिन तक कुछेक क्षेत्रों में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है।

इस दौरान प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि, आंधी-तूफान चल सकता है, जबकि चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। ऐसे में बारिश-बर्फबारी के तापमान में फिर से गिरावट आएगी।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!