हमीरपुर. कांग्रेस छोडक़र बीजेपी में जाने वाले पूर्व विधायकों में से कुछ शुरू से ही सरकार के खिलाफ चले हुए थे। कांग्रेस में रहते हुए वे विभिन्न मसलों को लेकर मुख्यमंत्री को चिट्टियां लिखकर फिर उन्हें सोशल मीडिया पर डाला करते थे। अब मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि ओपीएस जैसे जनहित से जुड़े मुद्दों को भी क्या वे प्रधानमंत्री के समक्ष उसी तरह चिट्ठियों के माध्यम से उठाने का प्रयास करेंगे और फिर उन्हें सोशल मीडिया पर डालने का साहस दिखाएंगे। यह कहना है कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल का। शनिवार को हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान हिमाचल कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा को घेरते हुए कहा है कि यहां सिर्फ वन मैन रूल है बाकी सब कठपुतलियां हैं।
कौशल के अनुसार यह सब मुख्यमंत्री को कमजोर करने का एक राजनीतिक षड्यंत्र मात्र था। उन्होंने पूर्व सीएम जय राम ठाकुर के कार्यकाल में हुए पुलिस भर्ती, पटवारी भर्ती तथा अन्य पेपर लीक मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ा और बागी भी इन्ही मुद्दों को लेकर कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़े और जीते भी थे। कांग्रेस प्रवक्ता ने पूछा कि क्या अब भी वे इन मुद्दों पर कायम हैं। बागियों के भाजपा में जाने को लेकर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि स्थापित लीडरशिप को ध्वस्त करने के षड्यंत्र का पर्दाफाश हो चुका है और आने वाले समय में बागियों के हिस्से पश्चाताप के अलावा कुछ नहीं आएगा। जिन लोगों ने हमीरपुर के नेतृत्व, स्वाभिमान और गौरव से खिलवाड़ किया है, जनता उन्हें उपचुनावों में माफ नहीं करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा बार-बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने और सीएम का गठित ठीक न होने के सवाल पर प्रेम कौशल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री का गणित सचमुच ही ठीक नहीं है। वे ऐसे बयानों से केवल जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हंै। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और पूरे पांच साल रहेगी।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh