कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आखिर इतने नाराज क्यों हैं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, क्यों कहा, राहुल की सोच देश को कमजोर कर रही

शिमला. केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर पार्लिमेंट्री से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और समाजवादी नेता अखिलेश यादव के बयानों पर पलटवार किया है।  रविवार को संसदीय क्षेत्र के हमीरपुर से ऊना जि़ला को रवाना होने से पहले अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोच देश को कमजोर करने की है । राहुल गांधी के द्वारा परमाणु हथियार कम करने के बयान पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब हथियारों के नाम पर दलाली करती थी और अब सत्ता से बाहर होने के बाद देश को कमजोर करने के लिए इसतरह के बयान दे रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तुष्टिकरण की नीति अपनाई है और कांग्रेस शासित कर्नाटक में जहां पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के अलावा बम विस्फोट होते हैं वहां कांग्रेस चुप बैठी है । उन्होंने कहा कि विश्व की स्थिति को देखते हुए भारत को सैन्य शक्ति को मजबूत करने की आवश्यकता है लेकिन कांग्रेस के बयान देश को कमजोर करने के लिए दिए जा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा150 सीटें न जीत पाने के बयान पर अनुराग ने कहा क ि2007 के चुनाव में भी राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने इक_े होकर चुनाव लड़ा था और जनता ने उन्हें साफ कर दिया था। उन्होंने कहा कि देश की जनता इन भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ है और उनका सफाया होना तय है। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि इन चुनावों में भाजपा का लक्ष्य 400 पार करने का है जबकि कांग्रेस का लक्ष्य 40 सीटों से अधिक सीटों को जीतने का है ।
समाजवादी पार्टी के नेता की मोदी की गारंटी के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी चुभ रहा है क्योंकि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दे रही है। उन्होंने कहा कि जो काम कांग्रेस पार्टी 60 साल में नहीं कर पाई वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्षों में करके दिखाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की गरीब कल्याणकारी योजना के चलते करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचा है।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट के भाजपा के साउथ से साफ और नॉर्थ से हाफ के बयान पर चुटकी लेते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि राजस्थान की जनता ने चुनावों  में ही कांग्रेस को साफ कर दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में आती है तो लोगों के साथ किए वायदे को भूल जाती है। उन्होंने कांग्रेस पर देश को बांटने की सोच रखने वाले अलगाववादियों को पार्टी में शामिल करने के आरोप भी लगाए।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!