CM सुखविंदर का राणा पर हमला , बोले BJP वाले जिसका विरोध करते रहे उसका झोला उठाना पड़ रहा

हमीरपुर. अपने गृह जिला हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने यहां के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा पर जमकर हमला बोला । उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की रीढ़ होते हैं। भाजपा के जो कार्यकर्ता कई साल से पार्टी के लिए काम करते रहे उन्हें क्या पता था कि जिस व्यक्ति का वे इतने वर्षों से विरोध करते रहे एक दिन इस तरह उन्हें उसका झोला उठाना पड़ेगा। मु यमंत्री ने कहा कि बिके हुए विधायक कहते हैं कि हमारे काम नहीं होते थे। उन्होंने कहा कि सुजानपुर के पूर्व विधायक जब भी मुझसे मिले वे हमेशा अधिकारियों की ट्रांसफरों की बात करते थे। उनके बोलने पर हमने उनकी पसंद के अधिकारी यहां लगाए भी। मु यमंत्री ने कहा कि 14 महीने पहले मैं होली महोत्सव के उद्घाटन करने सुजानुपर आया था। मैंने राणा को फोन किया कि मैं आ रहा हूं तो उन्होंने कहा कि आपका स्वागत है। लेकिन राणा की तरफ से मुझे कभी यहां आने का न्योता नहीं दिया गया। क्योंकि मैं हमीरपुर जिले से हूं और पूरे प्रदेश का मु यमंत्री हूं इसलिए मैं यहां आया भी और यहां की जनता ने राणा के माध्यम से जो मांगें रखी चाहे वो अस्पताल को 100 बैड करना हो, टौणी देवी में कालेज खोलना हो या और ाी कुछ मैंने उन्हें पूरा किया।

 

मु यमंत्री ने कहा कि जब आपदा आई तो मुझे यहां आने के लिए राणा ने नहीं कहा बल्कि मैंने उन्हें जब फोन किया तो वे चंडीगढ़ में थे। मैंने उन्हें बताया कि मैं आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने सुजानपुर जा रहा हूं आप भी आओ तब वह आए। मु यमंत्री ने कहा कि आपदा के समय सरकार ने फैसला किया कि ब्यास के सारे क्रेशर बंद कर दिए जाएं क्योंकि करीब 100 करोड़ के घोटाला होने का पता चला था। उन्होंने कहा कि जो विधायक अपने इलाके में क्रेशर लगाने के लिए मुझसे बार-बार मिल रहे थे उन्होंने एक रणनीति बुनी और बीजेपी ने उन्हें इतना धन दिया कि उन्होंने 14 महीने पहले जनता द्वारा दिए गए वोट की बेकद्री करते हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को वोट कर दिया। यही नहीं जो बजट उस जनता के लिए पेश करना था उसमें पेश ही नहीं हुए। मु यमंत्री ने कहा कि जनता यह जानना चाहती है कि ऐसी क्या मजबूरी थी कि उन्होंने पैसों के लिए अपना ईमान ही बेच दिया। ठाकुर सुखविंद्र ने कह कि हम सच्चे और भोले लोग हैं। भगवान हमारे साथ हैं और हम अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। उन्होंने उ मीद जताई कि 1 जून को जनता इन बिके हुए विधायकों के खिलाफ मतदान करेगी। उन्होंने सुजानपुर की जनता को आश्वस्त किया कि मैं मु यमंत्री होने के साथ जिला हमीरपुर का विधायक भी हूं इसलिए यकीन दिलाता हूं कि आने वाले समय में सुजानपुर की तस्वीर भी बदलेगी और तकदीर भी। टिकट आबंटन को लेकर पूछे गए सवाल पर मु यमंत्री ने कहा कि जल्द ही इनकी घोषणा कर दी जाएगी।

 

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!