सुजानपुर . प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव में सबसे हॉट सीट माने जा रही सुजानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे कैप्टन रंजीत ने शनिवार को उस वक्त सबको हैरान कर दिया जब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। दरअसल कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद कैप्टन रंजीत राणा शनिवार को सुजानपुर में पत्रकारों से रूबरू हुए थे। वे कांग्रेस का टिकट मिलने पर कांग्रेस हाई कमान और प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह का धन्यवाद जता रहे थे तभी जब उनसे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की कार्यप्रणाली के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहते। कैप्टन का यह जवाब सुनते ही उनके साथ खड़े कांग्रेस संगठन के जिला अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी व कैबिनेट मंत्री यादवेंद्र गोमा के चेहरे मानो एकदम से उतर गए।
आपको बता दें कि कैप्टन रंजीत राणा ने वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव सुजानपुर से भाजपा की टिकट पर लड़ा था और ऐसा कहा जाता है कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल से उनकी काफी नजदीकियां रही है। ऐसे में कैप्टन की चुप्पी ने जहां कई सवाल खड़े कर दिए हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी व BJP के प्रत्याशी राजेंद्र राणा को बैठे बिठाये एक मुद्दा दे दिया है
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh