हमीरपुर . अनुराग ठाकुर एक ऐसा नाम जिन्होंने वर्ष 2008 में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अंगद की तरह ऐसा पांव टिकाया जिसे कांग्रेस पिछली चार टर्म में भी उसे हिला नहीं सकी। इस दफा पांचवीं बार भी कांग्रेस का प्रयास असफल रहा और अनुराग ठाकुर पांचवीं बार हमीरपुर संसदीय सीट से सांसद चुन लएि गए। मंगलवार को आए चुनाव नतीजों में भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह ठाकुर विजयी घोषित किया गया। मतगणना में अनुराग सिंह ठाकुर को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 17 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 607068 वोट मिले। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी के सतपाल रायजादा को 424711 वोट प्राप्त हुए। अनुराग ठाकुर ने सतपाल रायजादा को 1,82357 मतों से पराजित किया। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधीश अमरजीत सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक श्याम लाल पूनिया की उपस्थिति में चुनाव परिणाम की घोषणा की।
भावुक, हर्षित और गर्वित महसूस कर रहा हूं : अनुराग
पांचवीं बार हमीरपुर लोकसभा से रिकॉर्ड जीत हासिल करके पांचवीं बार चुनाव जीतने वाले केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने जीत को हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता कि जीत बताते हुए कहा कि भावुक, हर्षित और गर्वित महसूस कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर लगातार 5 वीं बार विश्वास जताने, मुझे इतना स्नेह, आशीर्वाद और समर्थन देने व ऐतिहासिक विजय के लिए मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की देवतुल्य जनता का मैं हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूँ। मुझे गर्व है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा , गृहमंत्री अमित शाह व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जो मुझ पर विश्वास जताया, मेरे संसदीय क्षेत्र की जनता ने उस विश्वास की डोर को और मज़बूत किया है। यह जीत मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता व सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है।
सुजानपुर से कैप्टन और बड़सर से लखनपाल जीते
हमीरपुर जिला की दो विधानसभा सीटों 37-सुजानपुर और 39-बड़सर के लिए हुए उपचुनावों में सुजानपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी कैप्टन रंजीत सिंह ने 2440 मतों से जीत दर्ज की। मंगलवार को हुई मतगणना में उन्हें कुल 29529 वोट मिले। जबकि, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के राजेंद्र राणा को 27089 वोट मिले। एनसीपी के रविंद्र सिंह डोगरा को 334, निर्दलीय प्रत्याशियों में अनिल राणा को 134, राजेश कुमार को 46, शेर सिंह को 71 वोट मिले। जबकि, 241 मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान नहीं किया और नोटा का बटन दबाया। पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस के 517 मत रद हो गए। उधर, विधानसभा क्षेत्र बड़सर में भाजपा के इंद्रदत्त लखनपाल 2125 मतों से विजयी घोषित किए गए। उन्हें कुल 33086 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस पार्टी के सुभाष चंद ढटवालिया को 30961 वोट मिले।
हमीरपुर पार्लिमेंट्री के 5178 वोटर्ज ने दबाया नोटा
हमीरपुर . लोकसभा सीट हमीरपुर के चुनाव की मंगलवार कोई हुई मतगणना में नोटा का बटन दबाने वालों का वालों का एक बड़ा आंकड़ा सामने आया है। मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से भी नोटा का इस्तेमाल कर चौंका दिया है। पोस्टल बैलेज पेपर के माध्यम से भी नोटा का प्रयोग बहुत कम देखने को मिलता है। बड़ी राजनीतिक पार्टियों के उ मीदवारों सहित चुनावी रण में उतरे 12 प्रत्याशियों को 5178 मतदाताओं ने पूरी तरह नकार दिया है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले 17 विधानसभा क्षेत्रों में नोटा का बटन दबा है।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh