चंडीगढ़ । बॉलीवुड अभिनेतत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र से हाल ही में बीजेपी की टिकट पर चुनावी जीतीं कंगना रनोट को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की जवान ने थप्पड़ झड़ दिया। थप्पड़ मारने का पता चलते ही सीआईएसएफ की जवान को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने थप्पड़ क्यों मारा।
वीरवार को यह घटना उस वक्त पेश आई जब कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली जा रही थी। बताते हैं कि सिक्योरिटी चैकिंग के दौरान किसान आंदोलन को लेकर कंगना द्वारा पंजाब की महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर दोनों में बहस हुई जिसके बाद महिला जवान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।
बताते हैं कि कंगना के साथ यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने भी सीआईएसफ जवान को थप्पड़ मारने की कोशिश की। इस घटना के बाद काफी हलचल मच गई है। दरअसल कंगना हाल ही में हिमाचल की मंडी सीट से सांसद चुनी गई हैं।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh