10 नवंबर 2006 को रिलीज़ हुई हिंदी मूवी विवाह उस वक्त की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। बताते हैं कि विवाह उस साल दसवीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फि़ल्म थी। फिल्म को लेकर समीक्षकों ने अपने-अपने ढंग से प्रतिक्रियांए दी थीं लेकिन इस फिल्म में अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री अमृता राव ने जो रोल प्ले किया था वो आज तक दर्शकों के ज़हन में है। फिल्म की कहानी में जो सबसे बड़ा संदेश था वो यह था कि जहां दहेज के लालच में बहुओं का जलाने की घटनाएं सामने आती थीं वहीं इस फिल्म में दिखाया गया था कि किस तरह शादी से एक दिन पहले मायके में हुए एक अग्निकांड में फिल्म अभिनेत्री बुरी तरह झुलस जाती है उसका पूरा जिस्म जल जाता ह उसके बावजूद ससुराल पक्ष वाले रिश्ता तोडऩे के बजाये अस्पताल में ही तय समय के अनुसार पूरी रस्मों से शादी करवाते हैं और बाद में दुल्हन को अपने घर लेकर जाते हैं।
फिल्म में दो चचेरी बहनों का प्रेम दर्शाया गया है। उसमें जब अमृता राव की सगाई हो जाती है तो उसकी छोटी बहन उससे सवाल करती है कि आप अपने पति यानि शाहिद कपूर को शादी के बाद क्या कहकर बुलाओगी। फिल्म का यह गीत काफी सुपरहिट रहा था। उसकी गीत को पहाड़ की दो बहनों ने इस तरह से फिल्माया है कि सोशल मीडिया पर यह गीत खूब वायरल हो रहा है।
तेलुगु में भी डब हुई थी विवाह…
इस फिल्म में शाहिद कपूर और अमृता राव के प्रदर्शन ने उन्हें स्क्रीन अवाड्र्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए नामांकन दिलाया। विवाह सिनेमा और इंटरनेट (प्रोडक्शन कंपनी की आधिकारिक साइट के माध्यम से) में एक साथ रिलीज़ होने वाली पहली भारतीय फिल्म है। बाद में इस फिल्म को तेलुगु में भी डब किया गया।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh