सोलन. बेरोजगारी के इस दौर में यदि आप चाहते हैं कि आपकी पढ़ाई पूरी होने के साथ ही आपको साथ के साथ नौकरी भी मिल जाए तो सोलन के LR Institute से बेहतर और कोई संस्थान नहीं हो सकता। इसी कड़ी में एलआर इंस्टीट्यूट सोलन में बुधवार 3 जुलाई को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में पॉलिटेक्निक, एमबीए ,बीबीए, बीसीए , बी फार्मेसी ,एम फार्मा, होटल मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग के 118 छात्रों ने भाग लिया। इस कैंपस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में एक्मे जेनेरिक प्राइवेट, क्लब महिंद्रा, आनंद टोयटा, निचर वेलूयर, डेकरेको काूरपोरेशन, क़ोरोना , विहास डिज़ाइन समेत करीब 12 कंपनियों ने हिस्सा लिया।
इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में एलआर इंस्टिट्यूट के 100 फीसदी छात्रों का चयन हुआ है। कैंपस प्लेसमेंट पाने वाले बहुत से विद्यार्थी तो ऐसे हैं जिन्हें एक से अधिक कंपनियों में नौकरी का ऑफर मिला। जिसके लिए एलआर के विद्यार्थियों ने प्रबंधन का धन्यवाद किया है और उनके प्रयासों को सराहा है।केंपस प्लेसमेंट ड्राइव में डायरेक्टर डॉ. नेंटा ने बताया कि इस वर्ष का शानदार प्लेसमेंट हमारे छात्रों को मिलने वाली शिक्षा की गुणवत्ता और समग्र विकास का सबूत है। वर्तमान में चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद छात्र-छात्राओं ने शीर्ष कंपनियों में पद हासिल किए जो उनकी योग्यता और हमारे संस्थान पर इंडस्ट्रीज के भरोसे के बारे में बताता है।
साढ़े 5 लाख तक पैकेज का ऑफर
इस कैंपस प्लेसमेंट में पॉलिटेक्निक के 45, मनेजमेंट के 40, फार्मेसी के 21 और बीटेक के 12 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। संस्थान के सभी 118 छात्रों को अच्छे पैकेज के साथ नौकरी के प्रस्ताव मिले है। नियोक्ताओं ने सालाना अधिकतम साढ़े 5 लाख और न्यूनतम 3 लाख के सालाना पैकेज के साथ जॉब ऑफऱ किया।
नामी कंपनियों के साथ साइन होंगे MOU
एलआर कॉलेज के प्रिंसिपल डा. पीपी शर्मा, कंचन बाला जसवाल , श्वेता गुप्ता और प्रिया ठाकुर ने बताया कि आगामी सत्र में छात्र-छात्राओं की ट्रेनिंग पर विशेष फोकस रहेगा, जिसमें की प्लेसमेंट के साथ-साथ पैकेज भी बड़े। साथ ही उन्होंने बताया कि पहले भी कई कंपनियों के साथ एमओयू साइन किए गए हैं और भविष्य में भी विभिन्न नामी कंपनियों के साथ एमओयू साइन किए जाएंगे।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh