हमीरपुर . प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग में हिमाचल समेत देशभर के 300 से अधिक केंद्रों में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाला आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड इस बा जहां अपने होनहार छात्रों को अमेरिका स्थित स्पेस सेंटर की यात्रा करवाने जा रहा है वहीं अपनी प्रमुख छात्रवृत्ति परीक्षा एंथे का अक्तूबर में आयोजन करने जा रहा है।आपको बता दें कि 15 वर्षों से आयोजित की जा रही संस्थान की एंथे लोकप्रिय और सबसे अधिक मांग वाली परीक्षा है, जो सातवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों को महत्वपूर्ण नकद पुरस्कारों के साथ100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति अर्जित करने का मौका देती है। मंगलवार को आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के सीईओ और एमडी दीपक महरोत्रा ने हमीरपुर में पत्रकार वार्ता में बताया कि एंथे को इस वर्ष विशेष और रोमांचक बनाने के लिए इसमें पांच-पांच उत्कृष्ट छात्रों के लिए फ्लोरिडा, यूएसए में कैनेडी स्पेस सेंटर की पांच दिवसीय यात्रा शामिल की गई है। जिसका पूरा खर्च संस्थान करेगा। फ्लोरिडा स्थित जॉन एफ कैनेडी स्पेस सेंटर, संयुक्त राज्य अमेरिका में नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के दस फील्ड सेंटरों में से एक है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष एंथे 2024 का आयोजन19 से 27 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में, भारत के 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होगा। 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्तियों के अलावा, शीर्ष स्कोरर्स को नकद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। एंथे ऑफलाइन परीक्षा 20 और 27 अक्टूबर को आकाश इंस्टीट्यूट के सभी 315 केंद्रों पर सुबह 10 : 30 बजे से11 : 30 बजे तक आयोजित की जाएगी। जबकि ऑनलाइन परीक्षा 19 से 27 अक्टूबर 2024 के बीच किसी भी समय ली जा सकती है। एंथे 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि ऑनलाइन परीक्षा के प्रारंभ से तीन दिन पहले और ऑफलाइन परीक्षा के प्रारंभ से सात दिन पहले है। परीक्षा शुल्क दोनों ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड के लिए 200 रुपए फीस निर्धारित की गईहै। छात्र 15 अगस्त से पहले पंजीकरण शुल्क पर 50 प्रतिशत की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम 8 नवंबर को कक्षा10वीं के छात्रों के लिए, 13 नवंबर को कक्षा 7वीं से 9वीं के लिए, और 16 नवंबर को कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए घोषित किए जाएंगे।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh