हमीरपुर के नादौन में होगी एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृहक्षेत्र नादौन में 24 से 28 सितंबर तक आयोजित की जाने वाली एशियन रा िटंग चैंपियनशिप की मैराथन स्पर्धा की तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी हैं। हमीरपुर के उपायुक्त एवं चैंपियनशिप डायरेक्टर हेमराज बैरवा ने बुधवार को जिला के अधिकारियों और इंडियन रा िटंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके इन तैयारियों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। DC ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने स्वयं नादौन में रा िटंग चैंपियनशिप के स्टार्टिंग प्वाइंट से लेकर चंबापत्तन में फिनिशिंग प्वाइंट तक पूरे रूट का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि स्टार्टिंग प्वाइंट और फिनिशिंग प्वाइंट पर चैंपियनशिप के प्रतिभागियों, गणमान्य अतिथियों, अधिकारियों तथा आम दर्शकों की सुविधा के लिए पर्याप्त प्रबंध होने चाहिए। इसके लिए एसडीएम नादौन और अन्य सभी संबंधित अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं.उपायुक्त ने इंडियन रा िटंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि वे एक ह ते के भीतर चैंपियनशिप के लिए पंजीकृत हुई सभी टीमों, प्रतिभागियों और निर्णायक मंडल के सदस्यों की कुल संभावित सं या स्थानीय प्रशासन को प्रेषित करें, ताकि आवश्यकतानुसार प्रबंध किए जा सकें। हेमराज बैरवा ने कहा कि इस चैंपियनशिप के माध्यम से नादौन क्षेत्र में एडवेंचर स्पोट्र्स और पर्यटन की संभावनाओं को बल मिलेगा। इसलिए, इस आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए। उन्होंने पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों को नादौन और इसके आस-पास के क्षेत्रों में आकर्षक होर्डिंग्स स्थापित करने के लिए उपयुक्त स्थान चिह्नित करने के निर्देश भी दिए।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!