अतुल डोगरा बने जायका के परियोजना निदेशक, हमीरपुर परियोजना मुख्यालय में परियोजना निदेशक के रूप में संभाला कार्यभार


एग्रीकल्चर डेस्क.शिमला

कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अतुल डोगरा को हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना, जायका चरण-2 का परियोजना निदेशक बनाया गया है। उन्होंने वीरवार को हमीरपुर स्थित परियोजना मुख्यालय में परियोजना निदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले अतुल डोगरा हमीरपुर में ही कृषि उपनिदेशक के रूप में कार्य कर रहे थे। हमीरपुर में उपनिदेशक के रूप में अतुल डोगरा के तीन वर्ष के कार्यकाल के बाद प्रदेश सरकार ने उन्हें जायका परियोजना की जिम्मेदारी सौंपी है। चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से कृषि विज्ञान में स्नातकोत्तर और हैदराबाद से कृषि विस्तार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त अतुल डोगरा ने कृषि विभाग में वर्ष 1999 में शिमला में कृषि विकास अधिकारी के रूप में अपना सेवाकाल आरंभ किया था। इसके बाद वह 8 साल तक आतमा परियोजना कांगड़ा में उप परियोजना निदेशक के रूप में कार्यरत रहे। उन्होंने ऊना में भी कृषि उपनिदेशक के पद पर कार्य किया। वीरवार को जायका के परियोजना निदेशक का कार्यभार संभालने के बाद अतुल डोगरा ने कहा कि वह इस महत्वाकांक्षी परियोजना का लाभ आम किसानों तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!