एजुकेशन डेस्क . हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के भौतिकी एवं फोटोनिक्स विज्ञान विभाग के छात्र दीपक भारद्वाज एम.एस.सी. (भौतिकी) को विदेश में पीएचडी करने के लिए ब्रिस्टल विश्वविद्यालय में क्वांटम इंजीनियरिंग सीडीटी अंतर्राष्ट्रीय छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया है। प्रोफेसर जॉर्ज बैरेटो की देखरेख में क्वांटम इंजीनियरिंग में शोध हेतु शैक्षणिक वर्ष 2023-24 की शुरुआत से उन्हें हर साल दो करोड़ से अधिक (£19622) का वजीफा दिया जाएगा। "अल्ट्रा-कोल्ड अल्कली परमाणुओं के साथ शेकन लैटिस इंटरफेरोमेट्री" उनके अध्ययन का विषय होगा। यह विभाग और संस्थान के भीतर छात्रों को दी जाने वाली सर्वोच्च छात्रवृत्ति में से एक है।
इस तरह की उपलब्धि संस्थान के अन्य छात्रों को प्रसिद्ध विश्व स्तरीय प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एच. एम.
सूर्यवंशी, रजिस्ट्रार डॉ. अर्चना संतोष नानोटी,भौतिकी और फोटोनिक्स विभाग के विभाग प्रमुख, डॉ. कुलदीप कुमार शर्मा और संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने छात्र दीपक भारद्वाज को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh