हमीरपुर में “मैं सत्संग बैठी जी” की शूटिंग , पौराणिक भजनों की श्रृंखला में एक और भक्ति संगीत

फीचर डेस्क . हमीरपुर
हिमाचल के पौराणिक भजनों को संजोए रखने में अहम भूमिका निभा रहे भजन गायक अभिषेक सोनी “मैं सत्संग बैठी जी” भजन लेकर आ रहे हैं। जिसकी शूटिंग शनिवार को जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल के गांव कोठी में शुरू हुई। विधिवत रूप से पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई शूटिंग का शुभारंभ उत्तर भारत के प्रसिद्ध संगीत निर्देशक परमजीत पम्मी ने नारियल फोड़ कर किया। भजन की वीडियो का निर्देशन युवा डायरेक्टर ईशान राजा कर रहे हैं, जबकि भजन की डायरेक्ट ऑफ फोटोग्राफी (डीओपी) आकाश वर्मा हैं। इस भजन में गांव कोठी की बबली शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके गांव की कई अन्य महिलाएं भी भजन में दिखेंगी।

भजन गायक अभिषेक सोनी ने बताया कि यह एक पौराणिक भजन है, जिसे म्यूजिक डायरेक्टर परमजीत पम्मी ने मधुर संगीत से सजाया है। जल्द ही इसे अभिषेक सोनी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। बताते चलें कि धार्मिक गायन में अपनी अलग पहचान बना चुके बिलासपुर के भजन गायक अभिषेक सोनी के इससे पहले कई भजन रिलीज हो चुके हैं। जिनमें सांवरा.., नजारा तेरे मंदरा दा.., मिट्टी दा तू पुतला.., दो हार बणाये.., भोले तेरी शादी.., अपना कोई ना बना.., बंसरी वाला.., मैं गलिये गलिये रोई.., मेरी मईया.., राम नाम बोल बंदे.., गुरां दा दीदार.., बंसरी दे बोल.. सहित कई भजन शामिल हैं। सोशल मीडिया पर उनके सैंकड़ों भजन हैं, जिसमें से कई भजनों को एक मिलियन (10 लाख) से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, हाल ही में उन्हें यूट्यूब की ओर से सिल्वर प्ले बटन भी मिला है। इस अवसर युवा गायक महेश बंसल अनिल वर्मा व रॉयल देवबर्मा भी उपस्थित रहे।

 

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!