हिमाचल के ज्वालामुखी क्षेत्र में पशुशाला गिरने से मलबे में दबी महिला की मौत , सास और देवरानी घायल

जिला ब्यूरो . कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में ज्वालामुखी क्षेत्र की मझीन पंचायत में पशुशाला गिरने से मलबे के नीचे दब कर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसकी सास और देवरानी गंभीर रूप घायल हो गई हैं। मृतका की पहचान 40 वर्षीय भागो देवी  पत्नी विपन कुमार के रूप में हुई है। जबकि उसकी देवरानी राधा कुमारी 30 वर्ष पत्नी सोनी कुमार तथा सास शकुंतला देवी 60 वर्ष पत्नी रिखी राम निवासी गांव चौकी दबकेड़ को गंभीर अवस्था में टांडा रेफर किया गया है। राधा देवी को परिजन नादौन अस्पताल ले आए जबकि शकुंतला देवी को ज्वालामुखी अस्पताल में पहुंचाया गया। पता चला है कि सास सहित दोनों बहुएं रविवार शाम के समय पशुओं को चारा डालने के लिए पशुशाला में काम कर रही थीं इसी दौरान अचानक पशुशाला की छत लोहे के गार्डर सहित नीचे आ गिरी जिससे भागो देवी के मलबे के नीचे दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई। जोर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से राधा देवी को बाहर निकाला और नादौन अस्पताल ले आए जबकि अन्य लोग शकुंतला देवी को मलबे से निकालकर ज्वालामुखी अस्पताल ले गए। नादौन में राधा देवी को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर कर दिया चिकित्सकों ने बताया कि राधा देवी के शरीर के कई भागों में गहरी चोट के निशान हैं।
वहीं सूचना मिलते ही तहसीलदार ज्वालामुखी मनोहर लाल शर्मा की अगुवाई में प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उनकी अगुवाई में राहत और बचाव कार्य आरंभ किया गया। इस संबंध में मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों को 20 हजार तथा दोनों घायल महिलाओं को दस दस हजार रुपए की फौरी राहत राशि दी गई है। थाना प्रभारी ज्वालामुखी ओपी ठाकुर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!