पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहनवाज ने दोहराया- नवाज होंगे पाकिस्तान के अगले पीएम; इमरान पीटीआई अध्यक्ष पद से हटाए

एजेंसी . इस्लामाबाद

पाकिस्तान की सियासत में उठापटक का दौर जारी है। इस दौरान सोमवार को भी बयानबाजी और कार्रवाइयों का दौर जारी रहा। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर दोहराया कि अगर नवंबर में देश में चुनाव के बाद सत्तारूढ़ पीएमएल-एन सत्ता में लौटती है, तो उनके भाई नवाज शरीफ पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री होंगे। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर एक और कार्रवाई की गई। चुनाव आयोग ने उन्हें उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष पद से हटा दिया। इमरान को तोशाखाना मामले में तीन साल की सजा सुनाई गई है। उन्हें पांच साल के लिए चुनाव लड़ने से भी रोक दिया गया है। शहबाज शरीफ ने रविवार शाम लाहौर से लगभग 50 किलोमीटर दूर कसूर में एक सार्वजनिक बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 73 वर्षीय नवाज शरीफ नवंबर 2019 से ब्रिटेन में निर्वासन में रह रहे हैं। उन्हें 2018 में अल-अजीजिया मिल्स और एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामलों में दोषी ठहराया गया था। वह लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल की कैद की सजा काट रहे थे। शहबाज शरीफ ने कहा कि नवाज शरीफ पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री होंगे। वह लोगों की उसी तरह सेवा करेंगे, जैसे उन्होंने पहले की थी। उनके बड़े भाई चौथी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे। वे कृषि, उद्योग और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देकर देश की किस्मत बदल देंगे।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!