जिला ब्यूरो. हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर की ग्राम पचांयत मोरसु के चुआण गांव में चोरी करते हुए एक चोर का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें शातिर चोर बेखौफ दिनदहाड़े घर के मेन दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ने का प्रयास कर रहा है। जब वह इसमें असफल हुआ तो उसने घर के पिछली और से खिड़की की ग्रिल को तोड़ कर और जाली काटकर घर के अंदर प्रवेश किया और नकदी तथा गहने चुराकर फरार हो गया । चोरी के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है लेकिन दिनदहाड़े चोरी की इस वारदात में ग्रामीणों में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh
Post Views: 330