एचआरटीसी में चीफ इंस्पेक्टर बने बिलासपुर के देवराज,  प्रदेशभर में सीआई पर पदोन्नति पाने वाले इकलौते कर्मचारी

जिला ब्यूरो . हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर डिपो में तैनात इंस्पेक्टर देवराज को पदोन्नित का तोहफा दिया है। निगम ने इंस्पेक्टर देवराज को हाल ही में चीफ इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट किया है। उन्हें वर्तमान डिपो में ही पदोन्नति मिली है। निगम में देवराज को इंस्पेक्टर पद पर पिछले तीन वर्षों से बेहतर काम करने पर चीफ इंस्पेक्टर पद पर प्रमोट किया गया है। चीफ इंस्पेक्टर पद पर प्रमोट होने वालों में देवराज अकेले कर्मचारी हैं। देवराज ने हमीरपुर डिपो में अपने नए पद पर ज्वाइनिंग दे दी है और डयूटी में डट गए हैं। देवराज बिलासपुर जिला के हम्बोट गांव से संबंध रखते हैं। उन्होंने एचआरटीसी में बतौर चालक 13 अगस्त 1997 को शिमला के तारादेवी डिपो में पहली बार ज्वाइनिंग दी थी। बिलासपुर डिपो में फरवरी 2020 में वह इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट हुए और हमीरपुर डिपो में दो अगस्त 2023 को चीफ इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत हुए हैं। वहीं निगम के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल का कहना है कि हमीरपुर डिपो के इंस्पेक्टर देवराज को हाल ही में प्रदेश सरकार ने चीफ इंस्पेक्टर पद पर प्रमोट किया है। चीफ इंस्पेक्टर देवराज ने डिपो में नए पद पर ज्वाइनिंग देकर डयूटी संभाल ली है।
Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!