क्राइम रिपोर्ट. हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में शनिवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में पंजाब के एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए हमीरपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया है।
बताया जा रहा है की पंजाब के दो श्रद्धालु बाइक पर जा रहे थे तभी यहां भोटा स्टेशन से कुछ दूरी पर केहडरू नामक स्थान पर , एक निजी बस को ओवरटेक करते वक्त श्रद्धालुओं की बाइक पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई । जिसके चलते ट्रक के नीचे आने से एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले की छानबीन की जा रही थी। मेरी जानकारी के मुताबिक दोनों रिश्ते में पिता-पुत्र थे। हादसे में पिता की मौत हुई है। यह दोनों बाबा बालक नाथ मंदिर में दर्शन करने के उपरांत कांगड़ा के ज्वालामुखी मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे.
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh