स्टेट ब्यूरो. शिमला
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को कांगड़ा जिले में भारी बारिश के बाद बने हालात का हवाई निरीक्षण किया। बताते चलें कि रविवार रात को हुई मूसलाधार बारिश के कारण जिला कांगड़ा में जगह जगह बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. कई लोगों के घर पूरी तरह से जमींदोज हो गए हैं तो कई घर गिरने के कगार पर हैं । , बेघर हो चुके लोगों को प्रशासन रात को ठहरने के लिए टेंट मुखिया करवा रहा है तो कई जगह पर स्कूलों के ब्रामदों में इन लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है ।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को सभी प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और उसके बाद सुखविंदर सिंह पठानकोट एयरफोर्स हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वह कांगड़ा जिले के इंदौरा और फतेहपुर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के लिए रवाना हुए. यहां पहुंच कर उन्होंने प्रभावितों का हाल जाना और प्रशासन को निर्देश दिए की लोगों को रहने और खाने-पीने की किसी भी तरह की दिक्कत नहीं रहनी चाहिए.
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh