ग्राउंड रिपोर्ट…. सलाम है इनके जज्बे को
सरकार के तीन Department IPH, PWD or HPSEB ऐसे हैं जो हमेशा से आम से लेकर खास पब्लिक के निशाने पर रहते हैं। लोगों को अक्सर इन विभागों से शिकायत रहती है की की यह विभाग अपना काम सही तरीके से नहीं करते और हमेशा कामों को लटकाते हैं । हो सकता है बहुत से लोगों का ऐसा अनुभव रहा होगा तभी ऐसी बातें कहीं जाती हैं. लेकिन हमारी ग्राउंड रिपोर्ट बताती है कि हमेशा ऐसा नहीं होता . जब भी प्रदेश पर आपदा जैसी विकट परिस्थितियां बनती हैं तो इन्हीं विभागों के मुलाजिम ना दिन देखते हैं ना रात ना सर्दी देखते हैं ना गर्मी न कीच़ड और नाही पानी की उफनती लहरों को . उस वक्त ये मुलाजिम अपनी 8 या 9 घंटे की ड्यूटी नहीं देखते बल्कि 24-24 घंटे ड्यूटी पर डटकर उन व्यवस्थाओं को बहाल करने में लग जाते हैं जिनके कारण हमारा जीवन थम जाता है . इस बार हो रही भारी बरसात के दौरान हमने ग्राउंड जीरो से इस हकीकत को दिखा. आपके सामने कुछ क्लिप रख रहे हैं उम्मीद करते हैं आप भी समझ जाएंगे….
ये है जल शक्ति विभाग के कर्मचारी जो अपनी जान जोखिम में डालकर टूटी पाइपों की मरम्मत में जुटे हैं
मलबा गिरने से बंद हुए कीचड़ से सने मार्ग को साफ करते लोक निर्माण विभाग के मुलाजिम…
वाधित हुई विद्युत व्यवस्थाओं को बहाल करते बिजली बोर्ड के कर्मचारी ताकि आपके घर में अंधेरा ना रहे…
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh