लैंडस्लाइडिंग के कारण जिला कुल्लू के आनी में बड़ा हादसा, देखते ही देखते धराशाई हो गईं बड़ी-बड़ी इमारतें

 

जिला ब्यूरो . कुल्लू

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के तहत आने वाले आनी क्षेत्र में वीरवार सुबह भारी तबाही का मंजर देखने को मिला. आलम ऐसा रहा की देखते ही देखते एक के बाद बड़ी-बड़ी इमारतें धराशाई हो गई. आनी बाजार में हुए , इस हादसे के बाद नेशनल हाईवे 305 भी बंद हो गया.आनी में नए बस अड्डे के समीप एक निजी होटल सहित चार अन्य बहुमंजिला भवनों में अत्यधित दरारें आने से इनके गिरने का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने इन भवनों को असुरक्षित घोषित कर इन्हें खाली करवा दिया है।बता दें कि इन भवनों में कांगड़ा बैंक व sbi की बैंक शाखाओं सहित कई दुकानें व शॉपिंग मॉल संचालित था। लैंड स्लाइडिंग के कारण हुए इस हादसे में देखते ही देखते बड़ी-बड़ी इमारतें पल में जमीन पर आ गिरी.

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!