World Bank के बाद नीति आयोग भी CM सुक्खू का मुरीद, आपदा के कुशल प्रबंधन के प्रयासों को सराहा

स्टेट ब्यूरो. शिमला

भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में जारी आपदा से प्रभावशाली तरीके से निपटने के लिए नीति आयोग भी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का मुरीद हो गया है। खुद आगे बढ़कर सक्रिय नेतृत्व प्रदान कर राहत एवं बचाव कार्य चलाने के लिए नीति आयोग ने मुख्यमंत्री की सराहना की है। विश्व बैंक पहले ही मुख्यमंत्री के कुशल प्रबंधन की प्रशंसा कर चुका है।नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के. बेरी ने पत्र के माध्यम से राज्य सरकार के राहत एवं बचाव कार्यों की सराहना की है। पत्र में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश सरकार, आपदा प्रबंधन टीमों सहित अन्य सभी हितधारक, जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं। नीति आयोग इस चुनौतीपूर्ण समय में राज्य को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।

सुमन के. बेरी ने कहा है कि राज्य में भीषण त्रासदी की घटनाएं चौंकाने वाली हैं। इस कारण राज्य में कृषि, समग्र आजीविका और आधारभूत अधोसंरचना को भारी क्षति हुई है। आपदा की गंभीरता को देखते हुए नीति आयोग संकट के इस समय में हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ दृढ़ता के साथ खड़ा है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नीति आयोग का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आयोग के प्रोत्साहन से राज्य सरकार को और अधिक तत्परता के साथ राहत एवं बचाव कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। राज्य को इस वर्ष बरसात के दौरान अभी तक 12000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। प्रदेश सरकार सभी प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से प्रदेश एक बार फिर इस चुनौतीपूर्ण स्थिति से पार पाते हुए उभरेगा।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!