मेजर ध्यानचंद प्रतियोगिता से हॉकी के नए खिलाड़ी सामने आएंगे, एडवोकेट रोहित ने नवाजे विजेता

Sports Desk

सामाजिक संस्था यस हिमाचल द्वारा मेजर ध्यानचंद मेमोरियल यस हमीर हॉकी 2023 दो दिवसीय प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। समापन समारोह में महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में स्टेट बार काउंसिल के सदस्य रोहित शर्मा एडवोकेट ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। जबकि पुरुष वर्ग में रतन चंद्र बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। इस मौके पर स्टेट बार काउंसिल के सदस्य रोहित शर्मा ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद को याद करते हुए कहा कि स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और यस संस्था के सौजन्य से करवाई जा रही यह प्रतियोगिता हॉकी खेल के प्रति युवा पीढ़ी को आकर्षित करेगी ऐसी उम्मीद करता हूं।

रोहित शर्मा ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और यह संस्था का शुक्रिया अदा किया . उन्होंने कहा कि हमीरपुर में एक समय ऐसा भी था जब यहां से निकले खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई लेकिन शायद सुविधाओं के अभाव में वे वहां नहीं पहुंच सके जहां तक वे जा सकते थे। उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे आज ऐसे खिलाडिय़ों के साथ बैठने का मौका मिला है। रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के खिलाडिय़ों से कहा कि मुझे उम्मीद है कि आपमें से कई खिलाड़ी ऊँचा मुकाम हासिल करेंगे। साथ ही प्रोमिस किया कि यदि मैं आपके किसी काम आ सकूं तो वो मेरा सौभाग्य होगा। सामाजिक संस्था यस हिमाचल के अध्यक्ष नरेंद्र अत्री ने कहा कि इस आयोजन से जहां एक तरफ मेजर ध्यानचंद जी को नमन कर याद किया गया वहीं दूसरी तरफ युवाओं को प्रण दिलाया गया कि वे नशे के खात्मे के लिए संकल्पित व संगठित होकर प्रयास करेंगे।इस मौके पर द्रोणाचार्य अवार्डी रमेश पठानिया , प्रेम मरोड़ी, विजय शर्मा, राजकुमार, आयोजन समिति के सौरभ शर्मा, विनोद कुमार, मुन्ना वर्मा ,नीरज शर्मा , मनीष कुमार, यस प्रतिनिधि नरेश राणा , प्रवीण कुमार, कुणाल शर्मा, साक्षी ठाकुर समेत दर्जनो पूर्व हॉकी खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद रहे।

महिला वर्ग में अणु ब्लू विजेता
महिला वर्ग का फाइनल अणु ब्लू व अणु रेड के बीच में हुआ, जिसमें अणु ब्लू ने 9-0 से महिला वर्ग का खिताब जीता। पुरुष वर्ग में फाइनल मुकाबला हमीरपुर वॉरियर्स ने हमीरपुर ए को कड़े मुकाबले में 7-5 से हरा हराकर पुरस्कार का खिताब जीता। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का किताब आनंद नायक को दिया गया। विजेताओं को ट्रॉफी के साथ नगद पुरस्कार भी दिए गए।

 

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!