एजेंसी. नई दिल्ली
केंद्रीय सूचना प्रसारण व युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह जी से मिले। अनुराग ठाकुर ने ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री से भेंट के दौरान बारिश व बाढ़ से हिमाचल में सड़कों व घरों को हुए नुकसान से राहत देने का अनुरोध किया है। अनुराग सिंह ठाकुर ने गिरिराज सिंह से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 2,700 किलोमीटर की सड़कें व आवास योजना में 5,000 घरों के निर्माण की मांग की। ग्रामीण विकास मंत्री ने अनुराग ठाकुर की 2,700 किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग को स्वीकार कर लियाठाकुर ने गिरिराज सिंह को हाल के दिनों में हिमाचल में भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान से भी अवगत कराया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश को भौगोलिक जटिलता और मौसम के बदलाव के समय विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं से जूझना पड़ता है। पिछले कुछ दिनों से हिमाचल में भारी बारिश व बाढ़ के चलते जान-माल और आधारभूत ढांचा का बहुत नुकसान हुआ है।अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से भेंट के दौरान उनके मंत्रालय के तहत आने वाले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनी सड़कों के बारिश में बह जाने का विषय प्रमुखता से उठाया। उन्होंने निवेदन किया कि हिमाचल के ग्रामीण इलाकों में जो सड़कें बाढ़ के कारण बह गई हैं। उनके पुनर्निर्माण का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ कराया जाए, जिससे लोगों का आने जाने की समस्या समाप्त हो व सामान्य जनजीवन पहले की तरह बहाल हो।अनुराग ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री से 2,700 किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग रखी गई है, जिसे उन्होंने तत्काल सहर्ष स्वीकार कर लिया गया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत हिमाचल में बारिश-बाढ़ प्रभावित पात्रों को घर बना कर दिया जा सके, इस विषय पर भी व्यापक चर्चा हुई। उन्होंने उनके सामने हिमाचल प्रदेश में बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए 5,000 घरों के निर्माण की मांग रखी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। पिछले नौ वर्षों में हिमाचल में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 15,331 घरों का निर्माण हुआ है।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh