दयाल स्वीट्स ने रक्षाबंधन में घोल दी अपनेपन और खुशियों की मिठास

खबरlogy. हमीरपुर

बेहतरीन सर्विस व उम्दा स्वाद के साथ जनता की सेहत पर खरे उतरे दयाल स्वीट्स  हमीरपुर में मिठाइयों की खरीद के लिए रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर ग्राहकों का मेला लगा हुआ है। 10 जुलाई 2022 को हमीरपुर गांधी चौक में अपनी ब्रांच स्थापित करने वाले दयाल स्वीट्स ने यह साबित कर दिखाया है कि न केवल ट्रस्ट, ट्रेडिशन व टेस्ट में उनकी मास्टरी है बल्कि जनता की सेहत को ध्यान में रखते हुए लज़ीज जायके ने हमीरपुर की जनता को दयाल स्वीट्स का दिवाना बनाया है। रक्षाबंधन के त्यौहार के अवसर पर मिठाईयों की खरीददारी के लिए खचाखच भरी उनकी हमीरपुर ब्रांच ने उनकी बेहतरीन सर्विस को भी साबित किया है। रक्षाबंधन से दो दिन पूर्व खरीददारी का आलम यह रहा कि हमीरपुर गांधी चौक स्थित आउटलेट का रेस्टोरेंट उन्हें मजबूरन बंद करना पड़ा ताकि रक्षाबंधन की खरीददारी के प्रेशर पर वे खरे उतर पाएं।

वर्ष1962 में ऊना बस स्टैंड पर एक छोटे से टी-स्टॉल से अपना कारोबार शुरू करने वाले दयाल स्वीट्स आज ग्राहकों की विश्वसनीयता का सबसे बड़ा भरोसा बन चुके हैं। 1962 में लाला हरदयाल ने एक छोटा सा टी-स्टॉल खोला जो कि अब मिठाईयों के साथ लजीज व्यंजनों का हब साबित हो रहा है। टी-स्टॉल से मिठाईयों के कारोबार में 61 वर्ष के अनुभव ने दयाल स्वीट्स का कारोबारी अम्पायर जिला ऊना से हमीरपुर तक फैला हुआ है। ब्याह-शादियों की मिठाई में होम डिलीवरी की सर्विस उन्हें दूसरे कारोबारियों से अलग अंदाज में स्थापित कर रही है। वर्तमान में अश्वनी कुमार के निर्देशन में ऊना-नंगल हाईवे पर होटल, बैंक्वेट, के साथ-साथ ऊना पुराने बस अड्डे के सामने मिठाईयों का बड़े आउटलेट के साथ हमीरपुर गांधी चौक में दयाल स्वीट्स आउटलेट उनके कारोबार का विस्तार साबित हुए हैं। वर्तमान में अश्वनी कुमार के बड़े बेटे साहिल व छोटे बेटे शिवेन इस कारोबार के पिल्लर साबित हो रहे हैं। हमीरपुर ब्रांच के मैनेजर सोनु राजपूत की मानें तो पब्लिक की लगातार आ रही मांग को देखते हुए समूचे हिमाचल में दयाल स्वीट्स अपने आउटलेट स्थापित करेगा। जिस पर दयाल स्वीट्स के मुख्य कार्यालय के एमडी साहिल के निर्देशन में काम चला हुआ है और शीघ्र ही इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!