जिला ब्यूरो. लद्दाख
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चीन की ओर से जारी मैप को लेकर दिए बयान के बाद देश में नई बहस छिड़ गई है। राहुल गांधी के साथ लद्दाख से लौटे हिमाचल के मुख्य संसदीय सचिव (CPS) एवं कुल्लू से कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्होंने खुद भी लद्दाख में ग्रामीणों से बात की।ग्रामीणों का कहना था कि जहां वह अर्से से भेड़-बकरियां और पशु चराते थे, अब उन्हें वहां जाने से रोका जा रहा है। उन्हें भेड़-बकरियां और पशु नहीं चराने दिए जाते । स्थानीय लोग खुलकर यह बात कह रहे हैं। इसका मतलब यह हुआ कि चीन ने लद्दाख में भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है। , बताते हैं कि LAC पर चीन इन्फ्रास्ट्रक्चर बना रहा है जिनमे बंकर भी शामिल है.
लद्दाख में कब्जा करता जा रहा चीन: नेगी
वहीं हिमाचल के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि चीन भारत की भूमि पर कब्जा करता जा रहा है। यह बात बिल्कुल सच है। उन्होंने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी लद्दाख के सबसे ऊंचे क्षेत्र का दौरा करके लौटें हैं।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh