सोलन पुलिस की चिट्टे के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक, 18 तस्करों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

क्राइम रिपोर्ट. सोलन

प्रदेश में नशे की तस्करी का कारोबार लगातार बढ़ रहा है आज ऐसा कोई जिला नहीं जहां नशे के मामले सामने ना आ रहे हो । हालांकि पुलिस विभाग और खुफिया तंत्र लगातार ड्रग पेडलर पर नजर रखे हुए हैं बावजूद इसके नशे के कारोबार में वृद्धि देखी जा रही है और आए दिन आरोपियों को पकड़ा जा रहा है । जिला सोलन  की बात करें तो पुलिस ने जानलेवा नशा चिट्ठे के खिलाफ जबरदस्त सर्जिकल स्ट्राइक छेडी है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह की अध्यक्षता में सोलन पुलिस ने चिट्े में सलिप्त्त युवाओं एंव इसकी तस्करी करने वालो पर कडी कार्यवाही अम्ल में लाई है।

सोलन जिला का धर्मपुर हो या कोई भी क्षेंत्र हो सोलन पुलिस छोटे छोटे इनपुट के आधार पर बाहरी राज्यों के चिट्ठा स्पलायरो तक पहुचने मे कामयाब हुई है। ये ही कारण है कि सोलन पुलिस ने बीते करीब दो माह में बाहरी राज्यों के 18 चिट्टा तस्करों को हावालात की सैर करवाई है इसमें तीन नाईजीरियन भी शामिल है। सोलन पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने आमजन से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि लोग इस जानलेवा नशे में फसे युवाओ की जानकारी पुलिस को दे पुलिस इसके खिलाफ सख्त है व इस नषे को समाप्त करने का प्रयास कर रही है।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!