एंप्लॉयमेंट न्यूज . हमीरपुर
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के माध्यम से हमीरपुर जिला में भाषा अध्यापक के तीन पदों को अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए भूतपूर्वक सैनिकों के आश्रित अभ्यार्थियों से बैच के अनुसार अनुबंध आधार पर भरने के लिए बुधवार को मूल्यांकन प्रक्रिया आयोजित की गई। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में एलटी के तीन पदों के लिए प्रदेश भर से 60 अभ्यार्थियों ने भाग लिया। उपनिदेशक कार्यालय में मूल्यांकन प्रक्रिया सुबह 10 बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक जारी रही।
एलटी की मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए सामान्य वर्ग के वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन का एक पद बैच 2007 से, ओबीसी के वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन का एक पद बैच 2009 से और एससी का वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन का एक पद भी बैच 2009 से भरा जाना है। इसके लिए प्रदेश भर से सामान्य वर्ग के 42, एससी के सात और ओबीसी के 11 अभ्यार्थियों ने उपनिदेशक कार्यालय में अपने दस्तावेज चैक करवाए। पैनल कमेटी ने पात्र अभ्यार्थियों के नाम फाइनल कर लिए हैं, ताकि पात्र अभ्यर्थी का चयन हो सके।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh