हेल्थ डेस्क
जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत धनेड के तलाशी गांव के अमर शहीद अमित शर्मा की शहादत को सलाम करते हुए ग्राम पंचायत उखली कार्यालय में बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जन सेवक एवं ग्राम पंचायत उखली के उप प्रधान सुशील ठाकुर के प्रयासों से आयोजित इस रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि शहीद के पिता विजय कुमार तथा माता अलका शर्मा रहे। उनका आयोजन स्थल पर पहुंचने पर सुशील ठाकुर सहित क्षेत्र के सभी लोगों ने जोरदार स्वागत किया। सर्वप्रथम अमर शहीद अमित शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके उपरांत उनकीbयाद में दो मिनट का मौन रखा गया। अमर शहीद अमित शर्मा 14 डोगरा रेजीमेंट की याद में आयोजित इस रक्तदान शिविर में सबसे पहले डोगरा रेजीमेंट से ही सेवानिवृत हुए हवलदार रमेश चंद ने रक्तदान किया। संयोजक सुशील ठाकुर के माध्यम से रक्तदान के लिए पहुंचे सभी पूर्व सैनिकों को हार पहनाकर सम्मानित किया गया। रक्तदान करने वाले पहले तीन रक्तदाताओं को बेच लगाए गए। रक्त दान करने वाले हरेक रक्तबीर को रिफ्रेशमेंट सहित स्टील की बोतल भी दी गई। शहीद की याद में आयोजित इस रक्तदान शिविर में 200 से ज्यादा लोगों ने ब्लड डोनेट किया।
बेटे को याद कर रो पड़ी शहीद की मां
रक्तदान करने आए एक युवक अपूर्व शर्मा ने रक्तदान के बाद जब अमर शहीद अमित शर्मा की माता के पांव छुए हुए तो वह भावुक होकर रो पड़ी। इस दौरान सभी ने मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया तथा उनके शहीद बेटे के पक्ष में भारत माता की जय का उद्घोष किया गया।
महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर लिया भाग
शहीद अमित शर्मा की याद में आयोजित इस रक्तदान शिविर में क्षेत्र की महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाई। काफी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं रक्तदान करने के लिए पहुंची थी। रक्तदान के लिए महिला शक्ति के पहुंचने से हर कोई जहां हैरान था वही चेहरों पर खुशी भी झलक रही थी। कुल मिलाकर रक्तदान शिविर का हिस्सा नारी शक्ति भी बनी। जो की एक अनूठी पहल देखने को मिली।
मैं किसी काम आ सकूं तो जरूर बताइए– सुशील
रक्तदान शिविर के संयोजक जन सेवक एवं उखली पंचायत के उप प्रधान सुशील ठाकुर ने मुख्य अतिथि का टोपी पहनाकर समान्नित। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शहीद अमित शर्मा की शहादत हमेशा याद रखी जाएगी। उन्होंने रक्तदान शिविर में उमड़ी भीड़ का भी स्वागत किया तथा उनके यहां पधारने पर आभार जताया। उन्होंने शहीद के माता-पिता को वचन दिया कि जब भी उनकी जरूरत होगी तो वह उनके साथ खड़े रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से आई टीम का भी धन्यवाद किया। उन्होंने यहां पर पहुंचे सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है तथा इस महादान में पुण्य की आहुति डालकर रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों को जीवन दिया जा सकता है।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh