एंप्लॉयमेंट न्यूज
नीट, जेईई जैसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं के एग्जाम कंडक्ट करवाने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) पहली बार राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर में ऑफिस अटेंडेंट, जूनियर और असीस्टेंट व स्टेनोग्राफर इत्यादि भर्ती परीक्षा को भी कंडक्ट करवाएगी। संस्थान की ओर से इस बारे में बकायदा आगामी दिनों में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। नॉन टीचिंग के 84 पदों के लिए एनटीए के माध्यम से करवाई जाने वाली इस परीक्षा के पीछे वजह पारदर्शिता बताई जा रही है। दरअसल पूर्व में एनआईटी में जो भर्ती परीक्षाएं हुई हैं वो विवादों में रही हैं। यही नहीं कुछ वर्ष पूर्व एक डायरेक्टर को भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी के चले पद से बर्खास्त भी किया गया था। ऐसे में संस्थान अब फूंक-फंूककर कदम रखता हुआ नजर आ रहा है ताकि किसी भी तरह की कंट्रावर्सी न हो। दूसरा आउटसोर्स कर्मियों के सहारे चल रहे राष्ट्रीय स्तर के इस संस्थान में संस्थान में बहुत ही लंबे समय के बाद रेगुलर भर्ती की जा रही है। इसलिए संस्थान का प्रबंधन विवादों से पूरी तरह दूर रहना चाहता है। गैर शिक्षकों के 84 पदों के लिए होने वाली इसी भर्ती परीक्षा के शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 20, 21 व 22 सितंबर को होगी। परीक्षा केंद्र एवं सिटी सूचना स्लिप 13 सितंबर से संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पूर्व डाउनलोड किए जा सकते हैं। बता दें कि एनआईटी में गैर शिक्षक वर्ग के पद पिछले करीब पांच साल से खाली चल रहे हैं। अभी तक हर डिपार्टमेंट में आउटसोर्स कर्मियों से ही काम चलाया जा रहा है। संस्थान ने लंबे समय बाद पांच कैडरों में खाली पदों को भरने के लिए जून-जुलाई में आवदेन आमंत्रित किए थे। एनआईटी की रजिस्ट्रार डा. अर्चना नानॉती के अनुसार नॉन टीचिंग स्टाफ के 84 पदों के लिए एनटीए के माध्यम से भर्ती परीक्षा करवाई जा रही है। इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
कार्यालय परिचारक एवं लैब परिचारक एवं एमटीएस की परीक्षा 20 सितंबर को सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक होगी। कनिष्ठ सहायक की भर्ती परीक्षा 20 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक, असिस्टेंट रजिस्ट्रार 20 सितंबर की शाम 4.30 बजे से 7:00 बजे, वरिष्ठ सहायक की 21 सितंबर को सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, स्टेनोग्राफर की 21 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक, वरिष्ठ तकनीशियन की 21 सितंबर की शाम 4.30 बजे से 7:00 बजे, सीनियर स्टेनोग्राफर की परीक्षा 22 सितंबर को सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, अधीक्षक एवं निजी सहायक की भर्ती परीक्षा 22 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक जबकि तकनीशियन की परीक्षा 22 सितंबर को शाम 4.30 बजे से 7:00 बजे होगी।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh