अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बेड पर आराम फरमा रहा था कुत्ता, जिला हमीरपुर के भोरंज का मामला

जिला ब्यूरो . हमीरपुर

हिमाचल के सरकारी अस्पतालों के बेड पर अक्सर आपने एक बेड पर दो-दो या कभी 3 मरीज होने के समाचार तो सुने होंगे लेकिन शायद कभी यह नहीं सुना होगा कि कुछ अस्पताल ऐसे भी हैं जिनके बेड पर मरीज तो नहीं होते लेकिन कुत्ते जरूर आराम फरमाते हैं । अगर ऐसा नहीं सुना और देखा है तो आपको आज दिखा देते हैं कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में ऐसा हुआ है। यहां भोरंज उप मंडल के अस्पताल में मरीज के बेड पर एक कुत्ते के आराम फरमाने का फोटो वायरल हो रहा है. हैरानी की बात यह तो यह भी है कि जिस बेड पर कुत्ता आराम फरमा रहा है वह अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड का बेड है. यह फोटो 13 सितंबर 2023 सुबह सवा 3 बजे का बताया जा रहा है। जिससे अस्पताल की अव्यवस्था का पता चलता है कि जंहा अस्पताल में आने वाले मरीजों को जिला अस्पताल में बैड न होने के चलते हमीरपुर रैफर किया जा रहा है। वहीँ कुते अस्पताल के बैड पर आराम फरमा रहे है।
बता दें कि भोरंज अस्पताल में चारदीवारी व गेट के साथ साथ चौकीदार या सुरक्षा गार्ड भी नहीं है जिससे भी अस्पताल में लवारसी पशुओं व कुते इस तरह बेखौफ घूमते रहते हैं। हालांकि भोरंज अस्पताल में एक भवन का ब्लॉक बनकर तैयार हो गया है व दूसरे भवन के लिए भी तैयारियां शुरू हो गई हैं लेकिन अस्पताल की व्यवस्था आपातकालीन बैड पर सोने के फोटो से जग जाहिर हो गई है। बीएमओ डॉ ललित कालिया की माने तो अस्पताल में बाउंड्री बाल, गेट व चौकीदार न होने से अस्पताल में आवारा कुते व लावारिस पशु घुस जाते हैं हालांकि अस्पताल प्रशासन चौकस रहता है।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!