जटाओं से गंगा बहती है… नन्हें कलाकार गौरव हिमाचली के गीत ने मचाई धमाल

– KS रिकॉर्डिंग स्टूडियो में नन्हा सिंगर लंबे समय से ले रहा संगीत की ट्रेनिंग, धर्मपुर का रहने वाला है गौरव

हमीरपुर. अपनी देव परंपरा और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध हिमाचल, की धरा को यहां के लोक गायकों ने समय-समय पर अपनी मधुर आवाज से सराबोर किया है. खासकर भक्ति गीतों की छाप हर कलाकार के संगीत में दिखाई देती है. ऐसे ही कलाकारों की श्रेणी में एक नन्हे कलाकार गौरव हिमाचली का नाम भी जुड़ गया है। छठी कक्षा के छात्र गौरव हिमाचली का हाल ही में रिकॉर्ड किया गया गाना जटाओं से गंगा बहती है… आजकल खूब धूम मचा रहा है। इस गीत को जिला ऊना के लाठियानी स्थित गरीब नाथ टेंपल में शूट किया गया है। जबकि जीत की मिक्सिंग व डबिंग इत्यादि का काम हमीरपुर स्थित KS रिकॉर्डिंग अकादमी में की गई है जहां गौरव पिछले लंबे समय से संगीत का प्रशिक्षण भी ले रहा है। मूल रूप से जिला मंडी के धरमपुर का रहने वाला गौरव हिमाचली मौजूदा समय में हमीरपुर में अपने माता-पिता के साथ रहता है। इससे पहले भी गौरव के कुछ गीत रिकॉर्ड हो चुके हैं। गौरव का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!