सुजानपुर. जिला हमीरपुर के सुजानपुर उपमंडल के तहत सुजानपुर संधोल रोड पर जाखू नामक स्थान के पास सोमवार सुबह गैस सिलेंडर से भरा PB number का ट्रक जो कि जालन्धर से संधोल जिला मंडी वाया सुजानपुर जा रहा था किसी गाड़ी को पास देते समय सड़क से नीचे लुड़क कर पलट गया बिजली की तारें के साथ लगने से ट्रक में आग लग गई लेकिन समय रहते ड्राइवर बाहर निकलने में कामयाब रहा इसके तुरंत बाद सिलेंडर फटने का सिलसिला शुरू हो गया जानकारी के अनुसार सात आठ गैस सिलेंडर फटने से बड़ी बड़ी आग की लपटें निकली जिससे आस पास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया ।
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सुजानपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी पुलिस व फायर ब्रिगेड ने तुरंत मौके पर जाकर स्थिति को संभाला व पुलिस ने सड़क से आवाजाही को तब तक बंद कर दिया जब तक फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू न लिया गया । गनीमत यह रही कि जहां पर सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा वहां पर आस पास कोई रिहायशी इलाका नहीं था और न ही सड़क से उस समय कोई वाहन या आदमी गुजरा रहा था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था आग लगने से ट्रक पूरी तरह जल चुका है।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh