हमीरपुर. जिला हमीरपुर के सुजानपुर क्षेत्र के आसपास गांवों में आजकल तेंदुए देखने को मिल रहे हैं जिसके चलते ग्रामीणों में भय का माहौल बन रहा है. शुक्रवार सुबह पंचायत धमडियाणा व साथ टीहरा के बीच एक साथ तीन तेंदुओं को एक साथ देखा गया इसके बाद दहशत का माहौल बन गया है . खासकर लोग अपने बच्चों को दिन के समय भी घर से बाहर भेजने में डरने लगे हैं .
बताते हैं कि टीहरा निवासी विजय कुमार जब सुबह घर के पास खड़े थे तो उन्होंने साथ ही लगती मेहली खड्ड में तीन तेंदुए को विचरण करते हुए देखा. इसके बाद उन्होंने काफी दूर से अपने मोबाइल फोन से उनका वीडियो बनाया .
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों तेंदुआ ग्रामीणों की बकरियों को अपना निवाला बन चुका है .सुजानपुर के वार्ड नंबर आठ के पास भी तेंदुआ अक्सर देखा गया है ।यह तेंदुआ सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुआ है। इसके अलावा करोट गांव में भी लोगों ने तेंदुए को अक्सर घूमते हुए पाया है।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh