कुल्लू .अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव इस वर्ष 24 से 30 अक्तूबर तक मनाया जाएगा. उत्सव का शुभारंभ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और समापन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे.24 सितंबर रविवार को मुख्यमंत्री ने शिमला में राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ में राज्य स्तरीय कुल्लू दशहरा समिति की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में दशहरा के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए अनेक निर्णय लिए गए. दशहरा से पहले कुल्लू और मंडी जिले की मुख्य सड़कों को चकाचक किया जाएगा ताकि पर्यटकों और दशहरा के लिए आने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो.
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh
Post Views: 408