BJP नेता बोले, PTA कमेटी के चुनाव ने सुजानपुर के विधायक की झूठ की राजनीति का किया पर्दाफाश

हमीरपुर . सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा जो झूठ और जो कर्मचारियों को डराने धमकाने की राजनीति करते हैं आज उसका पर्दाफाश हुआ है. यह सच्चाई की जीत है. भारतीय जनता पार्टी और छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जीत है. यह बात सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर मंडल महामंत्री जगन कटोच ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही. उन्होंने कहा कि राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर में रविवार को पीटीए कमेटी के चुनाव संपन्न हुए जिसमें भारतीय जनता पार्टी का पैनल विजय हुआ. दूसरी तरफ प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार जो विधायक राजेंद्र राणा के खाते से चुनाव मैदान में उतरे थे उन सब की हार हुई है. उन सब की हार के पीछे विधायक जो झूठ की राजनीति करते हैं डराने धमकाने की राजनीति करते हैं सबसे बड़ा कारण रहा है. भाजपा नेताओं ने कहा कि बीते सप्ताह कमेटी के गठन को लेकर चुनाव प्रक्रिया रखी थी लेकिन विधायक ने राजनीति करके चुनाव प्रक्रिया को रद्द करवा दिया. उस दिन भी विधायक के पैनल की हार निश्चित थी लेकिन उन्होंने राजनीतिक दबाव के चलते चुनाव स्थगित करवा कर रविवार को करवाया. लेकिन रविवार को भी उनकी एक न चली छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करके सही और गलत की पहचान करके अपने पसंदीदा उम्मीदवार को जीत दिलाई. उन्होंने कहा कि आज तक पीटीए कमेटी के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न होते आए हैं . सुजानपुर महाविद्यालय में भी सर्व सम्मति से चुनाव संपन्न होने थे . छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की पहली पसंद जो पैनल जीता है वही थी. लेकिन विधायक ने राजनीति करके चुनाव प्रक्रिया को करवाया और उसमें उन्हें मुंह की खानी पड़ी . 

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!