AICC की प्रवक्ता बोलीं, 15 लाख देने की तरह महिला आरक्षण भी जुमला, हिम्मत है तो 24 के चुनाव में आरक्षण लागू करे केंद्र सरकार

शिमला . लोकसभा और फिर राज्यसभा से महिलाओं को संसद और राज्य की विधानसभाओं में 33 फीसदी सीटों पर आरक्षण देने को एक तरफ भाजपा जहां केंद्र सरकार का मास्टर स्टोक बता रही है, वहीं कांग्रेस इस बात को लेकर हमलावर है कि केंद्र सरकार ने आरक्षण तो दिया लेकिन डी-लिमिटेशन का पेंच फंसा दिया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता डोली शर्मा ने रविवार को शिमला में केंद्र पर हमला करते हुए महिला आरक्षण को भी केवल एक जुमला करार दिया है।

 

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डोली शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने स्पेशल सेशन का ड्रामा करके महिला आरक्षण बिल तो लाया मगर लागू करने के लिए डीलिमिटेशन का पेज फंसा दिया. डॉली शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला भी 15 लाख रुपए खाते में आने की तरह केवल एक जुमला है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में हिम्मत है तो 2024 के आम चुनाव में महिला आरक्षण को लागू कर के दिखाए।  डॉली शर्मा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात कहने वाली भाजपा के नेता और नेता पुत्र उत्तराखंड से लेकर हाथरस, उन्नाव में महिलाओं के साथ दुराचार करते हैं। उन्होंने कहा कि देश का गौरव सम्मान बढ़ाने वाली महिला खिलाडिय़ों के साथ दुव्र्यवहार किया गया, तो भाजपा ने केवल भाजपा सांसद बृजभूषण शरण को बचाने का काम किया. डॉली ने कहा कि वास्तव में कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं का सशक्तिकरण किया है। उन्होंने कहा कि देश को पहली महिला प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और पहली महिला लोकसभा स्पीकर देने का श्रेय भी कांग्रेस को जाता है।

Khabar Logy
Author: Khabar Logy

Himachal Pradesh

Leave a Comment

error: Content is protected !!