ऊना. जिला ऊना के तहत पड़ते लोअर बसाल में 28 वर्षीय प्रवासी महिला की गला रेतकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक महिला की पहचान रेणु देवी पत्नी राजू निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जो कि पिछले कुछ समय से लोअर बसाल में किराए के मकान में अकेली रह रही थी। सूचना मिलने के बाद एएसपी ऊना संजीव भाटिया सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। घटना के वक्त मृतका का पति भी मौके पर नहीं था, हालांकि उसके परिजनों को इस घटना की सूचना पुलिस द्वारा दे दी गई है। परिजनों के उत्तर प्रदेश से हिमाचल पहुंचने पर ही मामले में पुलिस के हाथ कोई सुराग लग सकता है। पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए फोरेंसिक लैब की टीम को भी मौके पर बुलाया है। मृतका की पहचान रेणु पत्नी राजू निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है। मृतक महिला पिछले करीब एक महीने से किराए के इस मकान में अकेली रह रही थी। वह रोजाना सुबह गांव में ही स्थित एक उद्योग में काम करने के लिए जाती थी। लेकिन मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने घर का गेट और दरवाजा भी खुला पाया, ऐसे में ग्राम पंचायत प्रधान को सूचित किया गया। प्रधान की मौजूदगी में कमरे में अंदर जाकर देखा, तो महिला लहुलूहान हालत में पड़ी हुई थी। एएसपी ऊना संजीव भाटिया के अनुसार प्रवासी महिला के शव को कब्जे में लिया गया है। महिला की गर्दन पर तेजधार हथियार से हमला किया गया है।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh