शिमला. इंडियन ऑयल कंपनी ने एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को सिलेंडर की डिलिवरी करने संबंधी नियमों में कुछ बदलाव किया है। इन नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा। इसके तहत अब प्रदेश के उपभोक्ताओं को सिलेंडर प्राप्त करते समय डीएसी नंबर यानि डिलीवरी ऑथेंटिकेटड कोड देना होगा। डीएसी नंबर उपभोक्ता के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर बुकिंग स्लिप प्रिंट होने के बाद दिया जाएगा जो सिलेंडर लेते वक्त डिलिवरी ब्वॉय को दिखाना होगा उसी के बाद आपको सिलेंडर मिल सकेगा। इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि रसोई गैस सिलेंडर अब जिस उपभोक्ता के नाम से बुक होगा डिलिवरी भी उसी के पास जाकर होगी। इसका एक बड़ा फायदा यह भी होगा कि गैस की कालाबाजारी रुकेगी और गैस की कमी जैसा संकट आने के चांस भी कम हो जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक रसोई गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी रोकने के लिए अब सिलेंडर डिलीवरी के लिए डीएसी अनिवार्य किया जा रहा है। चार अंकों वाला यह कोड उपभोक्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा और डिलीवरी ब्वॉय को यह नंबर बताने के बाद ही उपभोक्ता को सिलेंडर मिलेगा। गौरतलब है कि देश के कई शहरों में गैस सिलेंडर वितरण की यह व्यवस्था कुछ वर्षों से लागू हो चुकी है लेकिन हिमाचल में यह सिस्टम पहली बार लागू किया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रदेश में मौजूदा समय में 16 लाख के करीब घरेलू गैस उपभोक्ता हैं जिन्हें रूटीन में 8 लाख गैस सिलेंडर की जरूरत रहती है।
क्या है डीएसी…
डीएसी यानि डिलिवरी ऑथेंटिकेशन कोड एक तरह का कोड है। यह उपभोक्ता को इंडेन बुकिंग के वक्त एसएमएस के जरिए रजिस्टर नंबर पर मिलता है। यह एक तरीके से ओटीपी का काम करता है। जिस तरह आप कोई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में ओटीपी बताते हैं, तो ट्रांजेक्शन पूरा होता है। वैसे ही जब आप ये डीएसी डिलिवरी करने आए व्यक्ति को बताते हैं तो आपको सिलेंडर दे देता है। इससे बुकिंग से लेकर सिलेंडर घर आने तक का पूरा प्रोसेस खत्म हो जाता है। यह चार अंकों का एक कोड होता है, जो ग्राहक के फोन पर आता है।
क्या होगा इसका फायदा…
अगर ये कोड मिलने पर ही सभी को सिलेंडर दिए जाएंगे तो आपका सिलेंडर सिर्फ आपको ही मिलेगा। इससे सप्लाई करने वाले एजेंट इसे ब्लैक नहीं कर पाएंगे और डिलिवरी ना होने पर भी वे इसे बेच नहीं सकते। इससे एक सिस्टम से काम होगा और जब आपके सिलेंडर की डिलिवरी का टाइम होगा, उसी वक्त आपको सिलेंडर मिल जाएगा। इससे कालाबाजारी आदि पर भी रोक लगती है और घरेलू सिलेंडर सभी को वक्त पर मिल जाता है।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh