हमीरपुर . हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर की गाहली से मैहरे चलने वाली बस की चाबी निकालकर एक निजी बस मालिक अपने साथ ले गया। गुरूवार सुबह को गाहली क्षेत्र में पहले निगम की बस का रास्ता रोककर काफी समय तक चालक, परिचालक तथा इंस्पेक्टर से बहसबाजी की तथा बाद में बस में चढक़र चाबी निकाली ली। चाबी निकालकर अपनी निजी बस को रूट पर ले गया लेकिन निगम की बस की चाबी नहीं लौटाई। इस वजह से सारा दिन निगम की बस अपने निर्धारित रूट पर नहीं चल सकी। निगम की बस के निर्धारित रूट पर न चलने से निगम को घाटा हुआ है। वहीं बाद में मामला पुलिस में दर्ज करवाना पड़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने निगम की बस के चालक परिचालक के ब्यानकलमबद्ध किए हैं। वहीं लोगों से भी पूछताछ की गई है। पुलिस कार्रवाई पूरी कर निगम की बस को एचआरटीसी प्रबंधन के सुपुर्द कर दिया गया है लेकिन बस की चाबी नहीं मिल पाई है। पुलिस की माने तो निजी बस मालिक चाबी न होने की बात कर रहा है लेकिन लोगों ने बताया कि चाबी उसी के पास है।
जानकारी के मुताबिक गुरूवार सुबह आठ बजे निगम की गाहली से मैहरे वाया कड़साई जाने वाली बस को गाहली क्षेत्र में निजी बस मालिक ने रोक लिया। निजी बस मालिक बस के आगे खड़ा हो गया तथा सवारियों को लेकर बस आप्रेटरों से बहसबाजी शुरू कर दी। करीब पौना घंटा बहसबाजी में ही निकल गया। बताया जाता है कि निगम की बसें में सवारियां बैठ जाती थी इस वजह से मामले को निजी बस मालिक ने तूल दे दिया। बाद में निगम की बस की चाबी निकालकर अपनी बस में बैठकर चला गया। बस आप्रेटरों की तरफ से एचआरटीसी प्रबंधन को सूचित किया गया तथा बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा। अब पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। निगम की बस सारा दिन गाहली में ही खड़ी रही तथा बिना चाबी रूट पर नहीं जा सकी।
इस बारे में SP हमीरपुर डा. आकृति शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में निगम की तरफ से कर्मचारियों के ब्यानकलमबद्ध किए गए हैं। निजी बस मालिक से भी पूछताछ की जाएगी।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh