हमीरपुर. अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में एक अक्तूबर को संपूर्ण भारत में शौर्य जागरण यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसी क्रम में हमीरपुर में चलने वाली पांच दिन की यात्रा का शुभारंभ धार्मिक और परम पवित्र स्थान दियोटसिद्ध से होगा । महंत श्री श्री 1008 राजेन्द्र गिरी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की गरिमामई उपस्थिति में यह कार्यक्रम शुरू होगा । हमीरपुर में एक अनूठे प्रयास में राम मंदिर की हू-बहू दिखने वाली प्रतिकृति (मॉडल) तैयार की जा रही है। यह प्रतिकृति पद्म श्री से सम्मानित 63 वर्षीय करतार सिंह सोंखले द्वारा तैयार की जा रही है। जी हां वही करतार सिंह सोंखले जिनके बांस की तीलियों से कलाकृति बनाने के शौक के जुनून ने उन्हें पद्म श्री सम्मान दिलवा दिया था। करतार सिंह सोंखले दिन रात इस काम में जुटे हुए हैं। उन्होंने यह मॉडल बांस की लकड़ी और टिक अप्लाई से तैयार किया है जिसके लिए वे रोजाना 14 घंटे काम कर रहे हैं।
एक अक्तूबर से शुरू होने वाली इस शौर्य जागरण यात्रा के लिए बनने वाले रथ पर राम मंदिर का यह मॉडल और उसके आगे राम भव्य राम दरबार रखा जाएगा। यात्रा के जिला प्रमुख आशीष शर्मा के अनुसार इस भव्य रामरथ के लिए जनता द्वारा दिखाया जा रहा उत्साह जहां सभी अयोजकों व कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित कर रहा है, वही एक अनूठी झलक इस यात्रा के माध्यम से जनमानस के श्रद्धा, समर्पण और त्याग के भाव की भी देखने को मिलेगी। उन्होंने हमीरपुर के जनमानस को बढ़-चढ़कर इस यात्रा में भाग लेने के लिए आह्वान किया है।
पांच दिन तक चलने वाली इस यात्रा में पहले दिन बड़सर प्रखण्ड के दियोटसिद्ध, बिझड़ी, डुगाड़, करेर, शुककर खड्ड, सलौनी, हार, गरली चौक, मैहरे चौक, दांदडू, जयोलीदेवी, से होती हुई रात को टिप्पर में रुकेगी। 2 अक्तूबर को नादौन प्रखंड में टिप्पर, गलोड़, कांगू, धनेटा, ग्वालपथर, किटपल, पखरोल, नादौन, भ_ा, भूंपल, बड़ा से होते हुए रात को भलेठ में रुकेगी। 3 अक्तूबर को भलेठ से सुजानपुर, राम धाम बीड़ भगेड़ा, गुब्बर, ऊहल, कक्कड़, टौनी देवी, बारीं से होते हुए अवाहदेवी रुकेगी । 4 अकतूबर को अवाहदेवी से बस्सी, तरकवाड़ी, सहोटा खड्ड बाजार, भरेड़ी, जाहु, लदरौर, कड़होता, पट्टा होते हुए उखली जाएगी। 5 अकतूबर को उखली से भोटा, डिडवीं, भिड़ा, कोहली, मट्टन सिद्ध, पक्का भरो, अणु चौक, हमीरपुर गांधी चौक, भोटा चौक से रंगस होते हुए दंगड़ी चैतन्य महाप्रभु गोडिय़ा मंदिर में सम्पन्न होगी।
Author: Khabar Logy
Himachal Pradesh